MASALA POPCORN : सबका मनपसंद मसाला पॉपकॉर्न अब बनाइए कुछ ही समय में

MASALA POPCORN : पॉपकॉर्न ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे बच्चों से लेकर हर वर्ग खाता पसंद करता है। क्योंकि पॉपकॉर्न (Popcorn) बहुत ही कम समय में तैयार होने वाली एक बेहतरीन फास्ट फूड (Fast Food) है।‌ जिसे खाकर कोई भी अपनी बढ़ती भूख को तुरंत मिटा सकता है। आपको बता दें हमारे हिंदुस्तान में यदि कोई व्यक्ति बोर हो रहा होता है या कुछ काम कर रहा होता है तो वह पॉपकॉर्न खाना बहुत पसंद करता है।‌ इसी के चलते आपको आज हम मसाला पॉपकॉर्न (MASALA POPCORN ) की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप बहुत कम समय में बना सकते हैं। भूख लगने के समय में इसका सेवन कर आप अपनी भूख को भी मिटा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाई जाती है मसाला पॉपकॉर्न की रेसिपी।

MASALA POPCORN – सामग्री

  • 4 कप बिना कटा हुआ पॉपकॉर्न
  • 2 चम्मच धनिया के बीज
  • 2 चम्मच चूर्ण कश्मीरी लाल मिर्च
  • 1 चुटकी हींग
  • आवश्यकतानुसार नमक
  • 2 बड़ा चम्मच रिफाइंड तेल
  • 2 चम्मच सौंफ के बीज
  • 1 चम्मच हल्दी
  • 1/4 चम्मच चीनी

MASALA POPCORN – मसाला पॉपकॉर्न कैसे बनाये