Chili Paneer Recipe: जब भी आपके घर में पार्टी हो तो एपेटाइज़ेर के लिए भी कुछ न कुछ रेसिपी बनानी होती है।और इसके लिए चिली पनीर (Chilli Paneer) एक बहुत बेहतरीन और टेस्टी एपेटाइज़ेर रेसिपी (Tasty Appetizer Recipe) है। इसको आप गेट टू गेथर (Get to Gether) हो या फिर कोई स्पेशल पार्टी (Special Party),तो आप आसानी से बना सकती है।
Chili Paneer Recipe बनाने के लिए सामग्री :
इसको आप ऐसे भी सर्व कर सकती है या फिर बाद में रोल भी बना सकती है।इसको बनाने के लिए आपको चाहिए होगा,200 ग्राम पनीर,1 बड़ा चम्मच सोया सॉस (Soya Sauce) ,2 बड़े चम्मच टोमैटो केचउप,आधा चम्मच नमक,1 बड़ी शिमला मिर्च,1 बड़ा प्याज,आधा छोटा अदरक,1 कली लहसुन,3 मीडियम हरी मिर्च,1 बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस,1 बड़ा चम्मच विनेगर,आधा कप रिफाइण्ड आयल (Refind Oil)।और गार्निश करने के लिए 1 बड़ा चम्मच धनिया पत्तियां।
Chili Paneer Recipe बनाने के लिए विधि :
टेस्टी चिली पनीर बनाने के लिए सबसे पहले आप पनीर, प्याज़ और शिमला मिर्च (Capsicum) को चौकोर काट लीजिये।सारी सब्जियां धोकर रख लीजिए।
अब अदरक लहसुन (Garlic) और हरी मिर्च को भी काट लिजिये। मीडियम आंच पर तेल गर्म कीजिये और पनीर को गोल्डन होने तक तले। दूसरी आंच पर एक सॉस पैन रखें।
पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करके इसमें अदरक,लहसुन और हरी मिर्च डालकर चलाये। फिर इसमें प्याज डालकर थोड़ा फ्राई किजिये और इसमें फिर शिमला मिर्च,नमक,टोमैटो केचउप,विनेगर,ग्रीन चिली सॉस,और सोया सॉस डालिये। इसको 2 मिनट के लिए पकने दीजिये और आखिर में पनीर डालिये।और मिक्स करके धनिए से गार्निश (Garnish) कीजिये और सर्व करें।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !
और देखें :
Dahi Sandwich: क्या आपने कभी दही सैंडविच खाया है? आइये इसे बनाना सीखें
Best Suji ka Halwa Recipe | लाजबाब सूजी का हलवा
Mazedar Paneer Recipe | मजेदार पनीर कैसे बनाना सीखें
Kala Jamun Recipe मिठाई की दुकान जैसे काला जामुन बनाये
Banarasi Aloo Recipe : मज़ेदार सबके पसंदीदा बनारसी आलू कैसे बनाये
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
Bharwa Karela Recipe ; प्रेशर कुकर में भरवा करेले कैसे बनायें
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
पिज़्ज़ा और टमाटर का सूप रेसिपी | Easy Pizza with Tomato Soup Recipe