Mushroom Pulao Recipe : हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों हमारे घरों में जब भी कोई मेहमान आता है तो हम अपने घरो में कुछ ना कुछ स्पेशल डिश बनाते हैं उसी डिशेस मैं एक डिश मशरुम पुलाव (Mushroom Pulao) भी है जो जल्दी भी बनती है तो आज हम बताने वाले है इसकी रेसिपी जो बनाने में है, आसान और खाने में तो लाजबाब, तो चलिए शुरू करते है रेसिपी
Mushroom Pulao Recipe सामग्री
2-3 लोगो के लिए
1 कप बासमती चावल
200 ग्राम मशरूम (पतले पतले कटे हुए)
1/2 कप मटर (ताजे या फ्रोजेन)
1 बड़ा प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
1-2 हरी मिर्च लम्बाई में कटी हुई
1 छोटा चम्मच अदरक (कद्दूकस करा हुआ)
1 छोटा चम्मच लहसुन (कद्दूकस करा हुआ)
1 छोटा चम्मच काला जीरा
2 बड़ी इलाइची
2 इंच का टुकड़ा दालचीनी
3-4 लौंग
2 तेजपत्ते
1/4 चम्मच हल्दी
1/2 चम्मच गरम मसाला
2 बड़े चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई
2 बड़े चम्मच पुदीना बारीक कटा हुआ
2 बड़े चम्मच घी या तेल
2 बड़े चम्मच काजू (घी में भूने हुए)
स्वादानुसार नमक
2 1/2 कप पानी
Mushroom Pulao Recipe विधि
चावल को धोकर पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दे. फिर पानी निकाल के एक तरफ रख दे.
मशरूम को पतले टुकडो में काट ले.
एक गहरे बर्तन में तेल या घी डाल के गरम करे, काला जीरा डाल भूने जीरा होने के बाद, तेज पत्ता, इलाइची, दालचीनी, लौंग डाल के भूने, फिर कटा हुआ प्याज़ डाल के सुनहरा होने तक भूने, अदरक, हरी मिर्च और लहसुन डाल कुछ देर और भूने.
फिर कटा हुआ मशरूम और हल्दी डाल के भूने. मशरूम काफी पानी छोड़ता है, जब मशरूम का का सारा पानी सूख जाये तब हरे मटर मिला के 2 मिनट तक और भूने.
भीगा हुआ चावल मिला के कुछ देर तक भूने, फिर नमक, गरम मसाला मिला दे.
कटी हरी धनिया, पुदीना और पानी मिला के उबलने दे. फिर गैस धीमी करके चावल के पूरी तरह से पकने तक पकाए.
गैस बंद करके, भूने हुए काजू और धनिये से सजाये.
गरम पुलाव प्याज़ के रायते के साथ परोसे.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !
और देखें :
Best Suji ka Halwa Recipe | लाजबाब सूजी का हलवा
Mazedar Paneer Recipe | मजेदार पनीर कैसे बनाना सीखें
Kala Jamun Recipe मिठाई की दुकान जैसे काला जामुन बनाये
Banarasi Aloo Recipe : मज़ेदार सबके पसंदीदा बनारसी आलू कैसे बनाये
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
Bharwa Karela Recipe ; प्रेशर कुकर में भरवा करेले कैसे बनायें
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
पिज़्ज़ा और टमाटर का सूप रेसिपी | Easy Pizza with Tomato Soup Recipe