Chawal ke laddu Recipe: हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों हमारे घरों में जब भी कोई मेहमान आता है तो हम अपने घरो में कुछ ना कुछ स्पेशल डिश बनाते हैं उसी डिशेस मैं एक डिश चावल के लडडू (Chawal ke laddu ) भी है जो जल्दी भी बनती है तो आज हम बताने वाले है इसकी रेसिपी जो बनाने में है आसान और खाने में तो लाजबाब, तो चलिए शुरू करते है रेसिपी
(Chawal ke laddu) चावल के लडडू के लिए सामग्री
चावल – 1 कप या चावल का आटा (Rice or flour) – 1 कप,
लड्डू बांधने के लिए – घी
थोड़ा सा दूध (milk)
थोड़ा सा गुड
3/4 कप या चीनी (sugar)
1 कप पीसी छोटी इलाइची
1 छोटा चम्मच बादाम (Almond) और पिस्ता की कतरन – 2 बड़े चम्मच,
गुलाबजल (Rosewater) – 2 – 4 बूंद।
(Chawal ke laddu) चावल के लडडू बनाने की विधि
चावल ( या चावल का आटा ) को एक भारी तले की कड़ाही में मध्यम आंच पर भून (fry on medium flame) लें। ध्यान दे की चावल अच्छे से भुन जाए और हलके भूरे रंग (light brown in color) के हो जाए। आप अगर चाहे तो थोडा और गहरा रंग आने तका भून सकते है।
बस स्वाद में थोड़ा और कड़क स्वाद हो जाएगा जो की पूरी तरह से आप और आपके परिवार के स्वाद पर निर्भर करता है। इसी तरह अगर आप आटा ले रहे है, तो उसे भी भून लें।
चावल भुन जाने पर उन्हें हल्का ठंडा (let them normal) होने के लिए रख दें फिर उन्हें एक महीन पाउडर जितना पीस (beat them in powder shape) ले।
अब एक कड़ाही में नारियल (coconut) को माध्यम आंच पर भून ले। जब ये अच्छी तरह भुन जाए तब इसमें गुड डाले और हल्का भून ले।
सिर्फ इतना ही भूनना है कि ये हल्का गरम हो जाए तो नरम (soft) होकर लड्डू बांधने जैसा हो जाए।
लड्डू बांधना – इस तैयार गुड के मिश्रण (mixture) को चावल के आटे में मिला दे।
मेवे, इलाइची पाउडर मिलाए। हाथों पर हल्का पानी लगा कर लड्डू बांधे।
अगर लड्डू बंधने में दिक्कत (problem) आ रही हो लड्डू का मिश्रण सख्त (hard mixture) हो तो इसमें घी अपने स्वाद के अनुसार इतना मिलाए जितने से मिश्रण लड्डू बंधने जैसा हो जाए।
सजावट के लिए चांदी का वर्क (use silver paper) और केसर (kesar) काम में ले।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !