Brown Bread Sandwiches Recipe: लोगों को हेल्दी और टेस्टी खाना खाना बहुत पसंद होता है. नाश्ते से लेकर रात के खाने तक लोग स्वादिष्ट खाना खाना पसंद करते हैं। लोग हर दिन कुछ नया खाना चाहते हैं. अगर दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से की जाए तो एक हेल्दी और टेस्टी फूड है ‘ब्राउन ब्रेड सैंडविच’। इसकी रेसिपी भी सरल है. आप इसे घर पर भी बना सकते हैं. यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है. इसे बच्चे भी बड़े चाव से खाते हैं. आप इसे टिफिन में भी पैक कर सकते हैं. अगर आपने कभी ब्राउन ब्रेड सैंडविच नहीं खाया है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. आइए आज हम आपको ब्राउन ब्रेड सैंडविच की रेसिपी बताते हैं। (Start the day with a healthy breakfast, delicious homemade brown bread sandwiches)
Brown Bread Sandwiches सामग्री
- ब्राउन ब्रेड – 8
- प्याज – 3
- हरी मिर्च – 3
- कटे हुए टमाटर – 3
- देसी घी – आवश्यकतानुसार
- सॉस या चटनी
- नमक स्वाद अनुसार
Brown Bread Sandwiches रेसिपी
- ब्राउन ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले 8 ब्राउन ब्रेड लें.
- – अब सबसे पहले इनमें से दो ब्राउन ब्रेड लें और चारों तरफ देसी घी लगाएं.
- ब्राउन ब्रेड सैंडविच आप दो तरह से बना सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले प्याज, टमाटर, हरी मिर्च को काट लें और इसमें नमक और लाल मिर्च मिला लें.
- – फिर इस मिश्रण को दोनों ब्रेड के बीच में डालकर भून लें.
- आपका ब्राउन ब्रेड सैंडविच तैयार है. – इसी तरह दूसरी ब्रेड भी तैयार कर लीजिए.
- ब्राउन ब्रेड सैंडविच की दूसरी विधि में सभी सामग्रियां एक जैसी होंगी।
- आप चाहें तो इन सभी सामग्रियों का पेस्ट बनाकर दो ब्रेड के बीच रख दें.
- – इसके बाद इसे अच्छे से भून लें. सिर्फ पांच मिनट में आपका सैंडविच तैयार है.
- सैंडविच तैयार हो जाने पर इसे अपनी मनपसंद सॉस या चटनी के साथ खाएं.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !
और देखें :
स्वतंत्रता दिवस के लिए घर पर बनाएं Tri Colour Barfi, जानिए इसे बनाने का तरीका
Saunf ka Sharbat : गर्मियों में शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए सौंफ का शरबत पिएं
Poha Recipe | इस तरह घर पर ही बनाएं हटके मजेदार टेस्टी पोहा
इस वीकेंड घर पर बनाएं Achaari aloo, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी चाटेंगे उंगलियां
Bharwa Karela Recipe ; प्रेशर कुकर में भरवा करेले कैसे बनायें
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
पिज़्ज़ा और टमाटर का सूप रेसिपी | Easy Pizza with Tomato Soup Recipe