मसाला फूलगोभी चाट रेसिपी | Masala PhoolGobhi Chat Recipe

मसाला फूलगोभी चाट: आपको हमेशा अपनी रसोई में कुछ कुछ न कुछ नया ट्राय करना चाहिए। यह हमारे एक्सपीरियंस को और बढ़ाता है। यह सोच कर हमने कुछ भी नया आपके लिए बनाया है ताकि आप कुछ भी कुछ नया कर सके । तो तैयार हो जाइए ख़ुशी की रसोई से एक और बढ़िया डिश गोभी मसाला चाट रेसिपी .
 
सामग्री : 
1 छोटा फूल गोभी का बंच (गुच्छा) ( cauliflower)
1 चम्मच ताजा क्रीम ( fresh cream )
1 चम्मच अदरक-लहसुन-मिर्ची का पेस्ट ( ginger garlic chilly paste )
चुटकी भर हींग (asafoetida)
1 चम्मच तेल ( oil)
1 चम्मच चाट मसाला और स्वादानुसार नमक ( salt )
एक नींबू और हरा धनिया बारीक कटा हुआ ( lemon and fine chopped coriander)
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर ( black pepper powder )
आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च ( red chilly powder)

विधि :
1. एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रख दे।

2. फिर उस बर्तन में नमक और गोभी डाल दें।

3. जब उसमें एक दो उबाल आ जाये तो  गोभी बाहर निकाल लें और चाकू की मदद से  सर्विंग प्लेट में उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

4. अब दूसरे बर्तन में क्रीम, लहसुन का तैयार पेस्ट, काली मिर्च, लाल मिर्च, हींग, नमक को आपस में मिला लें।

5. अब मिक्स किया हुआ मसाला गोभी पर चारों ओर बिखेर दें। 15-20 मिनट बाद ऊपर से हरा धनिया और नींबू निचोड़ ( squeeze )कर लाजवाब मसाला फूलभोगी चाट पेश करें।

नोट : आप चाहे तो ऊपर से कटे प्याज व टमाटर, सेंव भी बुरक सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

6. बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

और ये भी देखें : गुजिया समोसा कैसे बनायें | Gujiya Samosa Recipe

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें