रूह अफ़ज़ा लस्सी हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब, अच्छे ही होंगे बस गर्मी से परेशान होंगे, पर अब परेशान होने की आप सब को जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं. जो बनने में है बहुत आसान और काम चीजों से बनने वाली और जब इसको आप पिओगे तो आप का मन हो जाएगा तरो ताजा, तो देर किस बात की रेसिपी देखिऐ और बना लीजिए.
रूह अफ़ज़ा लस्सी की सामग्री
4 चम्मच Roohofaza
7,8 पिस्ते (PISTACHIO)
4,5, काजू (CASHEW )
2 बादाम (Almond)
250ग्राम दही (Curd)
4 चम्मच चीनी (Sugar)
रूह अफ़ज़ा लस्सी की विधि
पिस्ते काजू बादाम को छोटे टुकड़ों में काट लें
दही को फैट ले एक कप पानी मै चीनी को मिला दें
और चीनी घुलने तक चम्मच से चलाते रहे दही मे चीनी डालें
रूह अफ़ज़ा डाले और अच्छे से मिक्स कर लें
काजू बादाम को साथ मे ही डाल दे पिस्ते से गार्निश करें
प्रिपरेशन टाइम : |
10 मिनट |
बनाने का टाइम : |
10 मिनट |
कितने लोगो के लिए : |
2 लोगो के लिए |
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
. बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !