वेज चाइनीज रोल- Veg Chinese Roll : बाहर तो आपने अभी तक कितने रोल खाएं होंगे और खाएंगे भी क्यों नहीं आखिर रोल्स अगर वो भी चाइनीज़ किसको नहीं पसंद , इसलिए हम आपके लिए वेज चाइनीज रोल की रेसिपी लाएं है जो की आप घर में आराम से बना सकते है , बस पढ़ें और बनाएं |
Veg Chinese Roll सामग्री :
भरावन के लिए:
50 ग्राम फ्रेंचबीन पतले लंबे कटे हुए ( french beans)
50 ग्राम गाजर बारीक लंबी कटी हुई (carrot)
100 ग्राम पत्ता गोभी बारीक कटी हुई (cabbage)
100 ग्राम उबले राइस नूडल्स (rice noodles)
2 प्याज लच्छा कटा हुआ ( onion)
1 टी स्पून सोया सॉस (soy sauce)
आधा कटोरी उबले मटर सजाने के लिए (peas)
चिली सॉस 1 कटोरी ( chilly sauce )
1/4 चम्मच अजीनोमोटो पाउडर ( ajinomoto )
नमक स्वादानुसार ( salt)
4 टेबल स्पून रिफाइंड तेल। ( refined oil )
वेज चाइनीज रोल के लिए:
100 ग्राम मैदा ( refined flour )
1 चुटकी नमक ( salt )
चिली सॉस ( chilly sauce )
तलने के लिए तेल ( oil )
पानी अंदाज से (water)
आधा कप दूध ( milk )
विधि :
1. 1 पैन में तेल डालकर गर्म करें।
2. प्याज डालकर भूनें।
3. फिर फ्रेंचबीन, गाजर, गोभी डालकर भूनें।
4. उबले नूडल्स डालकर कुछ देर भूनें।
5. नमक, काली मिर्च, सोया सॉस व अजीनोमोटो डालकर चलाएं।
6. अब 1 बाउल में मैदा लेकर पानी नमक, दूध से गूंथ लें, लोई बनाकर बेल कर उसमें मसाला भरकर रोल कर लें।
7. दोनों साइड पानी से गीला कर चिपका लें और पैन में तेल डालकर गर्म करें। और रोल्स को हलका सुनहरा करें। डेढ़ इंच के टुकड़े में तिरछा काट लें।
8. 1 प्लेट में कटी गाजर, पत्ता गोभी मटर, प्याज के लच्छे के साथ रोल रखकर सर्व करें।
सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
.बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !