1 बड़ा आलू ( potato )
1 बड़ा प्याज ( onion)
सूजी पाव कटोरी ( rava )
पाव कटोरी बेसन ( gram flour )
चावल का आटा दो बड़े चम्मच ( rice flour )
1/2 प्याला बारीक कटी पत्ता गोभी ( cabbage)
1/2 प्याला फूलगोभी ( cauliflower)
1/2 प्याला पिसी मटर ( peas)
एक छोटा चम्मच अजवाइन ( carom seeds )
2 हरी मिर्च बारीक कटी ( finely chopped green Chillies)
हरा धनिया पत्ती, लाल मिर्च एवं नमक स्वादानुसार ( salt)
विधि :
1. सर्वप्रथम आलू को उबाल कर मैश कर लें।
2..एक दूसरे बर्तन में उपरोक्त सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बना लीजिए।
3. उसमें मसले आलू की मिलाएं।
4. अब एक कड़ाही में तेल गर्म करके करारे पकौड़े तल लीजिए।
5. इन्हें हरी एवं मीठी चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ गरमा-गरम पेश करें।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
6. बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !
और ये भी देखें : गुजिया समोसा कैसे बनायें | Gujiya Samosa Recipe