आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है टोस्ट सैंडविच चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस विद्ज्ज़ बतरा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं टोस्ट सैंडविच जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
टोस्ट सैंडविच बनाने की सामग्री
सामग्री:
4 ब्रेड
2 चम्मच मयोनिस
1 चम्मच कटा गाजर
1 चम्मच कटा पत्ता गोबी
1 चम्मच चिली फ्लकेस
2 चम्मच क्रीम चीज़
1 चम्मच तेल
नमक स्वाद अनुसार
2 चुट्की काली मिर्च पावडर
टोस्ट सैंडविच बनाने की विधि
एक बाउल मे मयोनिस और क्रीम चीज़ डालें।
उसमे नमक , काली मिर्च , पत्ता गोबी , गाजर और चिली फ्लकेस मिलाए।
ब्रेड पर 1 चम्मच मयोनिस वाला मिक्स डाल कर दुसरा ब्रेड रखें।
तेल डाल कर दोनो तरफ शेक लें।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !