होम मेड पापडी़ चाट रेसिपी | How to Make Easy and yummy Papdi Chaat at home

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है  होम मेड पापडी़ चाट चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं होम मेड पापडी़ चाट रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

लोकडाउन के चलते कम सामान ओर जो घर पर रखा है
उससे भी आप बहुत कुछ बना सकते है।
आज मे आपके लिए लाई हूँ पापडी़ चाट

होम मेड पापडी़ चाट सामग्री

सामग्री

1/2कप आटा

1 चमच सुजी

1 चमच मैदा

तलने के लिए तेल

1/2कप दही मथी हुई

2 प्याज बारीक कटा हुआ

2 टमाटर बारीक कटे हुए

घर का बना चाट मसाला 1/2 चमच

भुना पिसा जीरा 1 चमच

लाल मिर्च पाउडर 1/2 चमच

टमाटर सॉस 2 चमच

शक्कर 1/2 चमच या गुड़

काला नमक स्वादानुसार

चुटकी हिंग

सेव 2 चमच

होम मेड पापडी़ चाट बनाने की विधि

आटे में सूजी ओर मैदा डालकर कुनकुने पानी से आटा गूँथ लेंगे। पुरी से भी कडा़ आटा गूँथना है।

फिर इसे गिले कपड़े से ढक कर रखेंगे।आधे घंटे के लिए
आधे घंटे बाद फिर तेल लगाकर मसल मसल कर गुँथेंगे ।
फिर से ढक कर रखेंगे ।

जब तक यह आटा रेस्ट पर है, तब तक दही को मथ लेते है। ओर चटनी बना लेते है।
खट् मिट्ठी चटनी के लिए 😋
टमाटर सॉस में काला नमक, भुना पिसा जीरा ,चाट मसाला, चुटकी हिंग ,शक्कर ओर 2 चमच पानी डालकर
अच्छे से मिला लेंगे। झटपट चटनी तैयार ।यह चटनी स्वाद में बहुत अच्छी लगती हैं। 👌

हमारा आटा भी तैयार हो गया है। इसे दुबारा तेल लगाकर गुँथेंगे।
अभी इनकी निंबू के आकार की लोईया तोडकर गोल बेलेंगे।
किसी भी आकार की पापडी़ कट कर सकते है।
मैने ढक्कन से गोल काटी है फिर इसे बेला है। ओर चाकू से छेद किए जिससे यह फूले ना।

अभी गरम तेल में इन पापडियो को तल लेंगे।
सारी बना लेंगे। ओर छलनी मे निकालते जाएंगे।
जिससे एक्सटरा तेल निकल जाए।
अभी इनको एक प्लेट में रख कर
उपर से पहले चाट मसाला, फिर प्याज ,टमाटर
दही, चटनी, भुना पिसा जीरा, काला नमक
ओर आखिर में सेव ओर हरा धनिया डालकर तुरंत परोसेंगे।
है ना आसान होम मेड पापडी़ चाट 😋👌

धन्यवाद 🙏🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें