आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है सूजी के अप्पे चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस दीक्षा सिंह जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं सूजी के अप्पे रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
सूजी के अप्पे बनाने की सामग्री
सामग्री
1कप सूजी
1 कप दही
स्वादानुसार नमक
2 टेबल स्पून बारीक़ कटी प्याज़
1 बारीक़ कटी हरी मिर्च
2 टेबल स्पून तेल
सूजी के अप्पे बनाने की विधि
मिक्सिंग बाउल में सूजी, दही, नमक, प्याज़ ओर हरी मिर्च अच्छे से मिला लीजिए और 15मिनट के लिए ढककर साइड में रख दीजिए।
अप्पम पैन गर्म कीजिये। हर सांचे में 2 से 3 बूंदे तेल की पैन में डालें।
अब हर 1 पैन के सांचे में 1 टेब्लस्पून सूजी का तैयार किया गया मिक्सचर डालें ओर ढककर 3 से 4 मिनट के लिए पकाए। फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी ढककर 2 से 3 मिनिट के लिए पका लीजिए।
सूजी अप्पे नानकार तैयार हैं। इसे गरमा गरम टमाटर के सॉस के साथ सर्वे कीजिये।
धन्यवाद
🙏
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !