आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है साबूदाना चुकन्दर कूकीज चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस बिशाखा कुमारी सक्सेना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं साबूदाना चुकन्दर कूकीज जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
साबूदाना चुकन्दर कूकीज बनाने की सामग्री
सामग्री
1 कप साबुदाना पाउडर
1 कप चुकंदर का रस
1 चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच चीनी
1 चम्मच अजवायन
2 बड़े चम्मच मक्खन
1 चम्मच बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
1 बड़ा चम्मच पाउडर चीनी
साबूदाना चुकन्दर कूकीज बनाने की विधि
कटोरे में साबुदाना पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक, चीनी, अजवायन लें और चुकंदर के रस की मदद से आटा बनाएँ।
फिर हार्ट कटर की मदद से हार्ट शेप कुकीज बनाएं।
फिर इसे 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 10 मिनट के लिए एयर फ्रायर में बेक किया।
फिर इसे निकाल लें और पाउडर चीनी सजे ऊपर छिड़क लें।
धन्यवाद
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !