वड़ा पाव रेसिपी | How to Easy and Yummy Mumbai Style Vada Pav

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है वड़ा पाव चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस बिशाखा कुमारी सक्सेना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं वड़ा पाव जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

वड़ा पाव बनाने की सामग्री Vada Pav ingredients

सामग्री

4 पीस पाव

2 उबले आलू

1 कप बेसन

2 हरी मिर्च कटी

1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

1 छोटा कसूरी मेथी

1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच धनियां पाउडर

1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर

1 छोटा चम्मच अजवायन

1 बड़ा चम्मच धनिया चटनी

स्वादानुसार नमक

2 बड़ा चम्मच तेल

वड़ा पाव बनाने की विधि

सबसे पहले आलू को छीलकर मैश कर लें। फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर, नमक, हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें।

फिर बेसन में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, कसूरी मेथी, अजवायन डालकर पानी से पकोड़े के जैसे घोल बना लें।

अब कढ़ाई में तेल गरम करें, फिर आलू मिश्रण से छोटे गोले बनाकर उसको बेसन के घोल में डुबोकर तल लें।

फिर पाव ले उसको बीच से थोड़ा काटे, फिर धनिया चटनी लगाकर उस पर आलू पकोड़े रखकर परोसें ।

धन्यवाद

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें