आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है वाटर मिलन शर्बत चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं वाटर मिलन शर्बत रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
वाटर मिलन शर्बत /प्यार महोब्बत शर्बत
गर्मी का मौसम है ओर ठंडा पीने का मन हो तो
यह शर्बत जरुर बनाईए 👌😍
यह शरीर के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
यह गर्मी में ठंडक पहुँचाता है। इसको बनाने के लिए ज्यादा सामग्री की भी आवश्यकता नही होती है।
वाटर मिलन शर्बत बनाने की सामग्री
सामग्री
1 कटोरी बड़े टुकडों मे कटा हुआ 🍉 तरबूज ठंडा
1 कप दूध ठंडा
सब्जा सीडस 1 चमच भीगा हुआ
2 चमच रुहफजा शर्बत
1 चमच शक्कर
2 चमच बहुत छोटे टुकड़ों में कटा तरबूज
थोड़े से सुखे गुलाब की पत्तीया
इस सामग्री से 2 ग़िलास बन जाएंगे
वाटर मिलन शर्बत बनाने की विधि
तरबूज के टुकडों में से बीज निकाल लेंगे। तरबूज एक दम ठंडा करके लेना है।
कयोंकि हम इसमे बर्फ नही डाल रहे है।
अभी इनको मिक्सी के जार में डालकर दूध, शक्कर
ओर शर्बत डालकर ग्राईंड कर लेंगे।
एक गिलास को रुहफजा शर्बत से चारो तरफ सजाकर
उसमे सब्जा सीडस थोड़ा सा डालकर
यह शर्बत डालेंगे फिर इसमें 🍉 तरबूज के टुकड़े ओर गुलाब की पतिया डालकर। ठंडे ठंडे शर्बत का आनंद लें।
धन्यवाद 🙏
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !