मैगी पकोड़ा बॉल्स हैलो दोस्तों कैसे हो आप सब दोस्तों आज हम आप के लिए लेकर आए हैं एक मजेदार स्नैक्स रेसिपी जिसको बनाना है बहुत ही आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट जब आप इसको बनाकर खिलाओगे तो बच्चों से लेकर बड़ों से भी तारीफ पाओगे तो चलिए शुरू करते हैं रेसिपी
मैगी पकोड़ा बॉल्स सामग्री
2 मैगी नूडल्स के पैकेट
1/2 कटोरी पानी मैगी बनाने के लिए
1 छोटी कटोरी गाजर बारीक कटी हुई
1 छोटी कटोरी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
1 छोटी कटोरी हरी धनिया बारीक कटी हुई
2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
1 बड़ी कटोरी प्याज बारीक कटी हुई
1 छोटी कटोरी बेसन
1/2 छोटी कटोरी सूजी
1 छोटी चम्मच नमक या स्वाद अनुसार
2 पैकेट मैगी मसाला जो मैगी में होता है
तेल तलने के लिए
मैगी पकोड़ा बॉल्स बनाने की विधि
सबसे पहले गैस पर एक पेन रखें उसमे पानी डालें और मैगी को थोड़ा तोड़ कर डालें,
मैगी मसाला नहीं डालना है मैगी को ज्यादा नहीं पकाना है,
अब मैगी को एक छलनी में निकाल दे जिससे मैगी में जो भी पानी होगा वो निकाल जाएगा,
अब एक बाउल लें और उसमें सारी चीजों को अच्छे से मिलाए,
अब गैस पर कढ़ाई रखें और उसमे तेल डालें तेल जब तक गरम होता है,
तब तक आप मैगी पकोड़ा बॉल्स बना लें और अब धीमी आंच का लें और बॉल्स को तेल में डालें
जब थोड़ा ब्राउन होने लगें तो आंच तेज कर दें
याद रखें अगर आप पहले ही आंच को तेज कर देंगे तो आप के बॉल्स अंदर से कच्छे रहे जाएंगे
इसलिए आप थोड़ा सा ध्यान रखें और बनाए
प्रिपरेशन टाइम : |
20 मिनट |
बनाने का टाइम : |
25 मिनट |
कितने लोगो के लिए : |
4 लोगो के लिए |
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !