नमक पारे रेसिपी | How to make Easy and Crispy Namak Pare

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है नमक पारे चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस इंदु शर्मा  जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं नमक पारे  रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

नमक पारे बनाने की समाग्री :

समाग्री :-

2 कटोरी मैदा

1 चम्मच नमक

आधा चम्मच अजवायन

रिफाइंड तेल

नमक पारे बनाने की विधि :-

मैदे में नमक और अजवाइन को थोड़ा मसल कर डालें

फिर 5 चम्मच तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें ,

मैदे को मुट्ठी से बंधे ,अगर मैदा बंध रहा है तो इसमें मोयन बिल्कुल सही है अगर नहीं बंध रहा है तो 1-2 चम्मच तेल और डालें औरअच्छे से मिक्स करें

अब थोड़ा थोड़ा करके पानी डालें और थोड़ा सख्त आटा गूंधे और 15 मिनट रखें !

कड़ाही में तेल डालकर मिडियम गर्म करें फिर मैदे की बड़ी रोटी बेले या तो कटर से काट लें या चाकु से डायमंड शेप काटें अब

मिडियम गैस पर मिडियम तेल में फ्राई करें ब्राउन होने तक ,पर फ्राई करते समय इने़ चलाते रहे फिर चाय के लिए सर्व करें!

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें