देशी घी के मोतीचूर लड्डू | How to Make Amazing Motichoor Laddo

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है  देशी घी के मोतीचूर लड्डू चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस कनक गुप्ता जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं देशी घी के मोतीचूर लड्डू रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

 मोतीचूर लड्डू सामग्री (Motichoor Laddo)

1कटोरी बेसन

तलने के लिए देशी घी

ओंरेज कलर 2 चुटकी

तरबूज के बीज

,काजू बारीक कटे हुए आवश्यकता के अनुसार

इलाइची पाउडर1/2चम्मच

,चीनी 2कटोरी

पानी आवश्यकता के अनुसार

देशी घी के मोतीचूर लड्डू  बनाने की विधिः

 

सबसे पहले बेसन मे पानी डाले और अच्छी तरह से मिलाकर कलर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और पतला घोल बनाए,

अब कढाई मे घी गर्म करें ओर बारीक बूदी के झारे से गरम घी में बेसन के घोल डाले और बूदी छाने और कडक होने पर निकाल लें

अब एक बरतन मे चीनी और पानी मिला कर गाढी 1तार की चाशनी बनाए अब इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें

अब बूदी डाले और 5मिनट के लिए ढक कर रखें अब थोड़ा ठडा होने पर काजू ओर तरबूज़ की मिंगी डाले और हल्के हाथों से मिला लें

अब थोड़ा थोडा हाथों मे मिश्रण लेकर छोटे या बडे मनचाहे आकर मे लड्डू बनाये

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें