आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है तिल मावा सूजी लड्डू चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस इंदु शर्मा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं तिल मावा सूजी लड्डू रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
तिल मावा सूजी लड्डू बनाने की समाग्री
समाग्री :-
250 ग्राम मावा
200 ग्राम पीसी चीनी
50 ग्राम तिल
50 ग्राम किशमिश
1/4 स्पून इलायची पाउडर
6-7 बारीक काटें पिस्ता
आधा कटोरी सूजी
तिल मावा सूजी लड्डू बनाने की विधि :-
1-कड़ाही गर्म करें फिर तिल डालकर 5-7 मिनट भूनें और ठंडा होने पर दरदरा पीस लें !
2-कड़ाही गर्म करें और सूजी को कम गैस पर हल्का ब्राउन होने तक भूनें अब निकाल लें
3-कड़ाही गर्म करें मावा डालकर मेल्ट होने तक भूनें अब गैस बंद करें और किशमिश डाल दें !
5-हल्का गर्म होने पर तिल, पीसी चीनी, इलायची पाउडर, भूनी सूजी डालकर अच्छे से मिक्स करें और लड्डू बनाएं !
6-अब काटें पिस्ता से ग्रनिश करें !
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !