आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है डालगोना कॉफी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं डालगोना कॉफी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
डालगोना कॉफी बनाने की सामग्री Dalgona Coffee ingredients
सामग्री
1 कप ठंडा दूध
2 चमच शक्कर
2 चमच कॉफी पाउडर
2 चमच कुनकुना पानी
चॉकलेट क्रश
डालगोना कॉफी बनाने की विधि _
1 कटोरी में शक्कर ओर कॉफी डालेंगे उसमें पहले 1 चमच पानी डालेंगे
अच्छे से फेटेंगे आप चाहे तो इसे बीटर से फेट सकते है
15 मिनट लगेंगे।
मैने हाथ से ही फेटा है 30 मिनट लगे फेटते फेटते 1 चमच ओर पानी डालेंगे कुछ ही देर में यह
अच्छी क्रीमी सी हो जाएगी।
अभी 1 गिलास में दूध डालकर उपर से यह क्रीम 2 चमच डालकर
उपर से 🍫 चॉकलेट क्रश डालेंगे।
ओर सर्व करेंगे 😋
धन्यवाद 🙏
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !