टेस्टी और चटपटे स्प्राउट्स रेसिपी | Amazing Recipe of Spicy Sprouts

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों आज की डिश हेल्दी और टेस्टी हम आज आप सब के लिए एक टेस्टी और चटपटे स्प्राउट्स की रेसिपी लेकर आए है जो खाने में स्वादिष्ट तो होती ही है पर इसका बनाने का तरीका भी आसान है तो चलिए शुरू करते है
 

टेस्टी और चटपटे स्प्राउट्स बनाने की सामग्री

अंकुरित मूंग उबालर ठंडे पानी में धोलें
4 कप शहद
1 बड़े चम्मच विनेगर
2 बड़ा चमचा ऑइल
2 बड़े चम्मच सोय सॉस
2 छोटा चम्मच रेड चिल्ली सॉस
1/2 (आधा) छोटा चम्मच टमाटर बीज निकालकर, पतली पट्टी
1 ताज़ी लाल मिर्च
1 अदरक घिसा हुआ
1/2 (आधा) छोटा चम्मच कुटी काली मिर्च
नींबू
नमक
स्वादानुसार
हरे प्याज़ की पत्ती कटा हुआ 1 सजाने के लिये

टेस्टी और चटपटे स्प्राउट्स बनाने की सामग्री विधि

स्टेप-1
एक बड़े बाउल में अंकुरित मूंग, शहद, सिर्का, तेल, सोय सॉस, रेड चिल्ली सॉस, टमाटर, ताज़ी लाल मिर्च और अदरक डालकर मिलाएँ।
स्टेप-2
फिर कुटी काली मिर्च, नींबु का रस, नमक और हरे प्याज़ के पत्ते डालकर टॉस करें। बचे हरे प्याज़ के पत्तों से सजाकर परोसें।
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें