कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट रेसिपी | How to make Easy Cornflakes Paneer Cutlet

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस नीलिमा अजित चौधरी जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं  कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट बनाने की सामग्री 👇

1 100 ग्राम कटा हुआ पनीर

2 4 उबला और मसला हुआ आलू

3 आधा कटोरी क्रश किया हुआ कॉर्न फ्लेक्स

4 दो चम्मच कॉर्नफ्लोर

5 एक छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

6 एक छोटा चम्मच गरम मसाला

7 कटा हुआ धनिया पत्ती

8अदरक लहसुन का पेस्ट

9 आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर 10 नमक स्वाद के अनुसार

11 तलने के लिए तेल

कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट  बनाने की विधि

सारे मसाले को आलू मिक्स करें

आलू के छोटे-छोटे पेड़े बनाकर पनीर को भरकर रोल करें

कॉर्न फ्लोर के घोल में डूबा कर कॉर्नफ्लेक्स मे लपेटे

सारे कटलेट इसी तरह बनाकर गरम तेल में मीडियम आज पर तले

मीठी और तीखी चटनी के साथ परोसें

घर का बना हेल्दी और टेस्टी कॉर्नफ्लेक्स पनीर कटलेट तैयार.

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें