कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम रेसिपी | How to make Banana Dry fruits Icecream

कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम हेलो दोस्तों कैसे है आप सब अच्छे ही होंगे  जैसे की आप को पता है. की गर्मी शुरू हो गई  है और लॉकडाउन में सारी मार्किट भी बंद है। और आइसक्रीम खाने का हुआ मन ऐसे में आप क्या करेंगे। घबराइए मत आज हम आप के लिए घर पर बनने वाली बिलकुल आसान रेसिपी। लेकर आए है तो चलिए शुरू करते है

कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम सामाग्री 

1,कच्चा केला ( banana)
8,10बादाम ( almonds)
2,चम्मच काजू ( cashew nuts)
1,चम्मच चिरोंजी ( cuddapah almond )
2,चम्मच अखरोड ( walnuts)
1,चम्मच खरबुजे के बीज अगर पसंद हो तो ( watermelon seeds )
2,चम्मच चीनी ( sugar)
1/4,चम्मच इलायची पाउडर ( cardamon powder)
1/2,कटोरी मलाई वाला दूध ( creamed milk)
2,चम्मच नारियल का बुरादा ( coconut crushed in mixer )
थोड़ी से पिस्ते चिरोंजी काजू गर्निश के लिऐ

कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम बनाने की विधि 

कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम रेसिपी | How to make Banana Dry fruits Icecream

सबसे पहले केले को छील ले छोटे छोटे तुकडे कर ले मिक्सी मे केले, अखरोड, बादाम, चिरोंजी और काजू को डाल कर दो चम्मच पानी डालें और एक पेस्ट तैयार कर लें.

गैस पर एक पेन रखे उसमे पेस्ट डाले मलाई वाला दूध डाले और धीमी आँच पर पकाये थोड़ा पकने लगे तो चीनी इलायची पाउडर डाल दे.

जब थोड़ा गाढ़ा होने लगे तो नारियल का बुरादा डाल दे.

गाढा होने तक पकाये पेपर कप मे थोड़ा सा घी लगाये.

कच्चे केले ड्राई फ्रूट्स आइस क्रीम रेसिपी | How to make Banana Dry fruits Icecream

आइसक्रीम को 4 घन्टे के लिए Freezer में रख दें, उसके बाद गर्निश करें।

 

प्रिपरेशन टाइम  :

20 मिनट

बनाने का टाइम :

 20 मिनट

कितने लोगो के लिए :

 4 लोगो के लिए

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

. बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें