आलू की कचोरी रेसिपी | How to Make Amazing Street Style Aloo Kachori

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है आलू की कचोरी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस चीना पोरवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं आलू की कचोरी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

आलू की कचोरी बनाने की सामग्री

सामग्री

एक कप मैदा

दो कप पानी

नमक स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

2 छोटा चम्मच दही

एक कटोरी बेसन

एक चम्मच गरम मसाला

एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर

एक चम्मच नमक

4-5 मैश करे हुए आलू

एक चम्मच अमचूर पाउडर

एक चम्मच राई

एक चम्मच जीरा

आलू की कचोरी बनाने की विधि

कचोरी का आटा लगाने के लिए परात में मैदा ले। इसमें नमक तेल और दो चम्मच दही डालकर पानी से नरम आटा गूंद लें और तेल से आटे को पोटे।

एक कढ़ाई ले उसमें पिट्टी बनाएं

कढ़ाई में तेल ले उसमें राई जीरा डालें। अमचूर पाउडर लाल मिर्च नमक हल्दी गरम मसाला अब इसमें बेसन को 5 से 10 मिनट तक

भूनें फिर उसके बाद मैश किए हुए आलू डाले और अच्छे से मिक्स करें।

अब मैदे के आटे की लोई ले उसे गोल गोल करके उसने आलू का मसाला भरें और कचोरी का शेप दे। आप कढ़ाई में तेल रखेंगे तलने के लिए अभी से दोनों तरफ से अच्छे से गोल्ड कलर होने तक फ्राई करें

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें