आम की आइसक्रीम | How to Make Easy Mango Icecream

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है आम की आइसक्रीम चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं आम की आइसक्रीम रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

आम का सीजन है ओर गर्मी भी बहुत है तो क्यों ना मिनटो में ट्राय करे सिर्फ 10 रु की चीज से यह सुपर सौफ्ट आइसक्रीम।

 आम की आइसक्रीम बनाने की सामग्री Mango Icecream

सामग्री :-

500 मिली .दूध

10 बिस्किटस मेरी गोल्ड

1 आम

1 कप ताजा मलाई

4 चमच शक्कर

रुहफजा शर्बत सजाने के लिए

1 चमच इलायची पाउडर

 आम की आइसक्रीम बनाने की विधि

सबसे पहले दूध को उबालने के लिए रखेंगे।

अभी इसमें शक्कर ओर इलायची पाउडर डालकर
चलाते जाएंगे। आँच धीमी रखनी है

मेरी गोल्ड बिस्किट को टुकड़े कर पिस लेंगे।
इनको एक कटोरी में डालकर यह उबला हुआ दूध चार बड़े चमच डालकर मिला लेंगे।

स्मुथ मिश्रण हो जाना चाहिए। दूध की आवश्कता हो तो
ओर डाल सकते है।

अभी इस बिस्किट वाले मिश्रण को धीरे धीरे इसमें डाल कर मिलाते जाएंगे। गुठलिया रह भी गई तो कोई परेशानी
वाली बात नही है।

अभी गैस बंद कर देंगे। ओर इसको पुरी तरह से ठंडा होने के लिए रखेंगे।

फिर आम को छिलकर इसके छोटे टुकड़े कर लेंगे
मिश्रण को जार में डालकर यह आम के टुकड़े डालकर
पिस लेंगे।
इसी स्टेज पर मलाई डालकर एक बार ओर मलाई डालकर मिक्सी चला लेंगे।
ज्यादा नहीं चलाना है।

अभी इसे एयर टाईट कंटेनर में डालकर ढक्कन लगाकर सेमी फ्रीजर (आधा जमाना) में रखेंगे दो से 3 घंटे के लिए

अभी इसको निकालकर फिर से मिक्सी में चलाएंगे फिर उसी कंटेनर में डालकर उपर से फोईल

या दूध की थैली (मिल्क बैग) से ढक्क कर फ्रीज़र में जमने के लिए रख देंगे।

लगभग छ: से सात घंटे में  आम की आइसक्रीम जम जाएगी।

तैयार है सुपर सोफ्ट आइसक्रीम इसको स्कुप से निकालकर उपर से रुहफजा डालकर सर्व करेंगे।।

धन्यवाद 🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें