खीर बनाने की यह विधि जान गए तो आप जरूर कहेंगे, हमें पहले क्यों नहीं बताया

खीर (Kheer Recipe) खाना तो आप सब को अच्छा लगता होगा। खीर भी अलग-अलग विधि से बनाई जाती है। आज हम आपको स्वादिष्ट और लजीज खीर बनाने की विधि बताएंगे। दोस्तों खीर बनाने की यह विधि जान गए तो आप जरूर कहेंगे, हमें पहले क्यों नहीं होता है।

आवश्यक सामग्री :- How to Make Kheer

• 500 ग्राम चावल

• 2 बड़ा चम्मच चीनी

• काजू पीस में कटे हुए

• 6-7 बादाम छोटे पीस किये हुए

• 50 ग्राम मखाना

• 2 बड़ा चम्मच देसी घी

• आधा चम्मच इलायची पावडर

• एक बड़ा चम्मच बारीक कटे हुए नारियल, केसर, काजू, पिस्ता, बादाम

बनाने की विधि :-

स्वादिष्ट और लजीज खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को अच्छी तरह उबाले। और एक कढ़ाई में दो चम्मच घी गर्म करके उसमें बादाम, काजू, मखाना, पिस्ता फ्राई कर ले। अब इसमें चावल और आधा गिलास पानी डालकर अच्छी तरह गर्म करे। और गर्म होने के बाद इसमें दूध डाले।

खीर को अपने अनुसार गाढ़ा और पतला रख सकते हो। और खीर बनने के बाद इसके ऊपर से नारियल का बुरादा और पिस्ता डाले। और फिर इसे खाने के लिए सर्व करे। खाने वाले आपके हाथ की बनी खीर की बहुत तारीफ करेंगे।

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें