Hare Matar Ke Pulav Recipe: हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों हमारे घरों में जब भी कोई मेहमान आता है तो हम अपने घरो में कुछ ना कुछ स्पेशल डिश बनाते हैं उसी डिशेस मैं एक डिश हरे मटर का पुलाव (Banarasi Aloo ) भी है जो जल्दी भी बनती है तो आज हम बताने वाले है इसकी रेसिपी जो बनाने में है, आसान और खाने में तो लाजबाब, तो चलिए शुरू करते है रेसिपी
Hare Matar Ke Pulav सामग्री
1 कप बासमती चावल
ताजे मटर /2 कप
लौग 3-4
दालचीनी 1″ इंच
हरी इलाइची 2-3
तेज पत्ता 2
प्याज़ 1 बड़ा (कटा हुआ)
हरी मिर्च 2-3 लम्बाई में कटी हुई
अदरक लहसुन पेस्ट 1 चम्मच
ताजे पुदीना के पत्ते ¼ कप
पानी 2 कप
नमक स्वादानुसार
Hare Matar Ke Pulav विधि
चावल को साफ करके धोकर एक घंटे के लिए भीगा दे.
अब एक कुकर में तेल डालकर गरम करे लौंग, इलाइची, तेजपत्ता, दालचीनी, डाले और पकने दे. अब कटा हुआ प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भूने, हरी मिर्च भी डाल दे.
प्याज़ भूनने के बाद अदरक लहसुन का पेस्ट मिला दे और 2 मिनट तक भूने
हरे मटर और पुदीना मिला कर दो मिनट तक और भूने.
भीगे हुए चावल मिला कर 2-3 मिनट और भूने.
अब दो कप पानी और स्वादानुसार नमक मिला के उबलने दे, एक उबल आने के बाद कुकर का ढक्कन बंद करके एक सीटी आने तक पकाए.
कुकर ठंडा होने पर गरमागरम मटर पुलाव अपनी मनपसंद करी या फिर रायता के साथ परोसे और खाए.
(2 लोगो के लिए)
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !