इस तरह से घर पर बनाएं आलू मसाला पापड़

Aloo Papad Recipe : आलू के मसालेदार पापड़ को खाना के साथ भी खा सकते हैं और नास्ता भी कर सकते हैं, ये पपड़ चटपटा और टेस्टी होता है। इसे बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। खाने के साथ पापड़ (Aloo Papad) मिल जाए तो खाना और भी स्वदिष्ट हो जाता है। आलू का मसाला पापड़ बनाना बहुत हि आसान है।

Aloo Papad की सामग्री 

आज हम आलू के मसालेदार पापड़ बनाने के लिए बताएंगे, आलू के मसाला पापड़ बनाने के लिए चाहिए- एख किलो आलू, नमक, मिर्ची स्वादानुसार, मेथी की पत्ती थोड़ा सा, जीरा पाउडर, बेकिंग सोड़ा एक छोटे चम्मच।

Aloo Papad बनाने की की विधि 

अब आलू को अच्छी तरह से उबालकर छिलका निकाल दें, और अच्छी तरह से मसलकर उसमें बाकी के सभी समान डालकर आटा गुथने जैसे फेट लें और एक चम्मच खाने वाले तेल भी मिला दें।
अब अपनी हाथों पर तेल लगाकर पूड़ी के लिए लोईयां बनाते है उसी आकार के छोटे- छोटे लोईयां बना लें, और एक प्लास्टिक पेपर में तेल लगाकर पापड़ जैसे बेले, तेल लगाकर बेलने से पापड़ पेपर पर नहीं चिपकते हैं और पेपर से जल्दी निकल जाता है।
पापड़ को कम धूप में हि सूखाएं, कम धूप में सूखने से पापड़ फटते नहीं हैं। पापड़ अच्छी तरह से सूख जाए तब एक एयरटाइट डिब्बे में डालकर रख दें।
जब भी खाने का मन करें तब तेल गर्म करकें धीमी आच पर हि तले, क्योंकि अन्य पापड़ के आपेक्षा आलू के पापड़ जल्दी जल जाता हैं। इसलिए इसे धीमी आच पर ही तलना हैं। इस तरह से आप घर पर हि बड़ी आसानी से आलू का मसाला पापड़ बना सकते हैं।

 

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

और देखें :

Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें

Bharwa Karela Recipe ; प्रेशर कुकर में भरवा करेले कैसे बनायें

Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें

पिज़्ज़ा और टमाटर का सूप रेसिपी | Easy Pizza with Tomato Soup Recipe

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें