Almond & Chicken Momos: खाने में एक लजीज डिश की चाह हर इंसान की रहती है। ताकि वह खाने का भरपूर आनंद उठा सके। और उन लजीज डिशों में से एक डिश बादाम और चिकन मोमोज (Almond & Chicken Momos) भी हैं। आज हम आपको घर पर किस तरह आसानी से चिकन मोमोज की रेसिपी बनाई जाए उसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं।
Almond & Chicken Momos में लगने वाली सामग्रियां
ढाई सौ ग्राम चिकन कीमा, एक चम्मच कटा हुआ लहसुन, एक बारीक कटा गाजर, स्प्रिंग अनियन, सोया सॉस, ओयस्टर सॉस, एक अंडा, एक चम्मच काली मिर्च, आधा कटा हुआ बादाम और तेल।
कैसे बनाए जाएं चिकन और बादाम के मोमोज ( Almond & Chicken Momos)
इस लजीज रेसिपी को तैयार करने के लिए आप चिकन कीमा और बाकी अन्य सामग्रियों को एक बोल में लेकर अच्छी तरह से मिला लें।
ध्यान रहे बादाम को नहीं लेना है।
जब चिकन के साथ अन्य सामग्रियां अच्छी तरह मिल जाए तब उनके छोटे-छोटे बाल्स बना लें।
फिर उस बॉल में कटे हुए बादाम को अच्छी तरह भरे। जब इन बॉल्स में बादाम भरकर हो जाएगा।
तब स्टीमर पर इसे 15 से 20 मिनट तक स्टीम करें।
बता दें 15 से 20 मिनट तक स्टीम करने के बाद आपकी यह लजीज रेसिपी तैयार हो जाएगी।
फिर आप इसे म्योनीज या टोमैटो कैचप के साथ इस का आनंद उठा सकते हैं।
आपको बता दें यह बहुत ही आसान रेसिपी है। जिसे तैयार करने में आपको कम से कम आधा घंटा लगेंगे। इसलिए आप जब भी छुट्टियों पर घर पर रहे तो इस चिकन बादाम मोमोस को जरूर बनाकर इसका आनंद उठाएं।
और देखें :
इस वीकेंड घर पर बनाएं Achaari aloo, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी चाटेंगे उंगलियां
Bharwa Karela Recipe ; प्रेशर कुकर में भरवा करेले कैसे बनायें
Beverage Recipe: केसर बादाम मिल्क शेक रेसपी, सिर्फ 5 मिनट में बनायें
पिज़्ज़ा और टमाटर का सूप रेसिपी | Easy Pizza with Tomato Soup Recipe