स्वीट कॉर्न सैंडविच रेसिपी जो खाएं सब को भाएँ | Easy Corn Sandwich Recipe

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों सैंडविच तो हम सब खाते है पर सैंडविच के नए-नए टेस्ट ट्राई करने हैं, तो इन्हें अलग-अलग ट्विस्ट के साथ बनाया जा सकता है.फिलहाल आजमाएं स्वीट कॉर्न सैंडविच जिसको बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए शुरू करते है रेसिपी

स्वीट कॉर्न सैंडविच बनाने की सामाग्री👇

सामाग्री👇

1 कटोरी स्वीट कॉर्न

1 बड़ा प्याज

1 शिमला मिर्च

1बड़ा टमाटर

2 उबले हुए आलू

1 चम्मच चाट मसाला

1/2 चम्मच जीरा पाउडर

1 चम्मच नमक

1/2 कटोरी mozarella cheese

9 ब्रेड

बटर

Schezwan sauce

सभी सब्जियां अच्छी तरह धोकर काट लें और उबले आलू को छीलकर मैश कर लें और स्वीट कॉर्न को कुकर में एक सिटी लगा लें

स्वीट कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि👇

सबसे पहले एक बाउल लें उसमें स्वीट कॉर्न टमाटर शिमला मिर्च प्याज आलू प्याज को डालें साथ ही जीरा पाउडर चाट मसाला नमक और चीज डाल कर अच्छी तरह मिलाएं

🍞 अब ब्रेड में बटर लगाएं और सॉस लगाएं और अब जो हमने filling तैयार की है ब्रेड पर अच्छी तरह से रखें अब इसी तरह से दूसरा

ब्रेड तैयार करें और उसी ब्रेड के ऊपर रखें अब एक ओर ब्रेड उसके ऊपर रखें और उस पर थोड़ा सा बटर लगाएं

अब गैस पर एक पैन रखें और ब्रेड को धीमी आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें