सूजी के दही भल्ले रेसिपी | Delicious Suji Dahi Bhalla Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है सूजी के दही भल्ले चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस रेनू दीपक गुप्ता जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं सूजी के दही भल्ले जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

 सूजी के दही भल्ले बनाने की सामग्री

सामग्री

1 कप सूजी

1/2 कप दही

1/2 कप पानी

1/4 चम्मच हींग

1 हरी मिर्च कटी हुई

1/2 इंच अदरक कसा हुआ

1/4 छोटा चम्मच मीठा सोडा

स्वादानुसार नमक

 सूजी के दही भल्ले बनाने की विधि

 

एक कटोरे में सूजी, दही, हरी मिर्च, अदरक, हींग, नमक, पानी डालकर मिला लीजिए।

मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए।

15 से 20 मिनट के बाद मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा थोड़ा पानी डालकर पतला कर लीजिए।

मीठा सोडा डालकर 1 मिनट के लिए फेटे।

एपफं को अच्छी तरह से गरम कीजिए अब तेल लगाये धीमी आंच पर भल्ले सेंके लीजिए।

भल्लो को गुनगुने पानी में 2 मिनट के लिए भिगो दीजिए।

पानी से निकाल कर प्लेट में रगड़ी हुई दही, हरी चटनी, इमली की चटनी, बारीक कटा धनिया डालकर परोसे।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें