सूजी का केक रेसिपी | How to Make Delicious Semolina Cake

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है सूजी का केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस संजना जय लोहना जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं सूजी का केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

सूजी का केक बनाने की सामग्री Semolina Cake ingredients 

सामग्री:
1 1/2कप सूजी
1/2 कप घी
1/2कप दही
1 कप दूध
1 /2 कप शक्कर का पाउडर
2 चमच प्रोटीन पाउडर
1/2 छोटा चमच सोडा
1/4 चमच बैकिंग पाउडर
थोड़ी सी घर की बनी टुटी फ्रूटी
बादाम ,काजू ओर किशमिश 2 चमच
वनिला एसेंस 1/2ढक्कन

सूजी का केक बनाने की विधि

1 कटोरी में घी ओर दही डाल कर फेटेंगे।

फिर इसमे शक्कर का पाउडर डालकर मिलाएंगे ।

अब इसमें सूजी पिसकर डालेंगे। प्रोटीन पाउडर डालेंगे

थोड़ा थोड़ा दूध डालते जाएंगे मिलाते जाएंगे।
इसे थोड़ी देर रखेंगे।

जब तक कढाई को प्रीहिट करने रखेंगे ।

अभी इस मिश्रण में सोडा, बैकिंग पाउडर डालकर उपर से थोड़ा दूध डालेंगे एसेंस डालेंगे ओर अच्छे से फेट लेंगे

मिश्रण थोड़ा गाड़ा लगे तो दूध ओर डाल सकते है ।

काजू, बादाम ओर किशमिश डालेंगे मिला लेंगे

अभी इसे केक के कंटेनर को ग्रीस कर उसमें डालेंगे।

उपर से टुटी फ्रूटी ओर कटे बादाम से सजा देंगे।

ओर कढाई में स्टेंड रख कर उसके उपर यह कंटेनर रख कर। ढक कर
35 मिनट तक मिडियम आँच पर बेक करेंगे ।

35 मिनट बाद टूथपिक डालकर चेक करेंगे।

पका है या नही। टूथ पिक साफ नीकली है।

पर 5 मिनट ओर अभी बेक होने देते है ।जिससे यह
अंदर तक सिक जाए।

गैस बंद कर देंगे ओर कंटेनर में से थोड़ा ठंडा होने पर निकाल लेंगे।।

तैयार है स्वादिष्ट सूजी का केक।
धन्यवाद 🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें