सामा चावल रेसिपी | How to Make easy Samvat Chawal

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है सामा चावल चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस भावना राठौड़ जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं  सामा चावल जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

सामा चावल बनाने की सामग्री

सामग्री

1 कटोरी सामा चावल

1 आलू

2 चम्मच मूंगफली के दाने

1 चम्मच जीरा

5 हरी मिर्च

10_12 कडीपत्ता

2 चम्मच तेल

1 चम्मच सेंधा नमक

1/2 चम्मच शक्कर

1 टमाटर

8 काली मिर्च

4_5 लविंग

2_3 टुकड़े दालचीनी

सामा चावल बनाने की विधि

सामा चावल को धो कर साफ पानी में भीगा कर रखें । आलू को छील कर टुकड़े करके पानी में रखे । हरी मिर्च को छोटे टुकड़े में काट

लें , टमाटर को भी छोटे टुकड़े में काट लें और बाजू में रखे ।

एक कडाही में तेल डालकर गरम करें अब उस में जीरा, काली मिर्च, लविंग, दालचीनी डालें फिर उस में आलू के टुकड़े डालें थोड़ा सा

सेंधा नमक डालें मिला लें और आलू को पकने दें, अब उस में मूंगफली के दाने, कडीपत्ता और हरी मिर्च के टुकड़े डालें मिक्स करें

मूंगफली को थोड़ा भूनें फिर उस में टमाटर डालें मिला लें और टमाटर को नरम होने दें अब 1 प्याला भर कर पानी डालें , उबाल आने

पर उसमें सामा चावल को डालें सेंधा नमक और शक्कर डालें अच्छे से मिला लें ढक कर मध्यम आंच पर पकने दें और जरूरत के

हिसाब से और पानी डालकर चावल को पका लें । सामा चावल को दही के साथ परोसें । यह उपवास में भी खा सकते हैं ।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें