शाकाहारी सीख कबाब रेसिपी| How to Make Delicious Veg Seekh Kabab

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है शाकाहारी सीख कबाब चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है , तो चलिए शुरू करते हैं शाकाहारी सीख कबाब रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

शाकाहारी सीख कबाब की सामग्री

5०० ग्राम कटी बिन्स

150 ग्राम चिली काटी हुई गाजर

1|4 कप 30 मटर के दाने धुले हुए (इनको दोने के बाद साफ़ कपडे पर सुखा ले जिससे पानी निकल जाए

100 ग्राम आलू उबाले हुए

हरा धनिया

2-3 हरी मिर्चें काटी हुई

नमक चुटकी भर

इलायची पीसी हुई

थोड़ी सी जावित्री और 5० ग्राम ब्रेड क्रमस

गरम मसाला स्वादानुसार

शाकाहारी सीख कबाब  की विधि :

मटर गाजर और बिन्स को उबाल कर मेष कर ले और आलुओंतथा ब्रेड क्रमस के साथ मिला कर सारे मसाले नमक मिला ले तथा हर गोले को सिंक पर दबाते हुए चिपका दे अब ऊपर से खस खस चिपका देतंदूर या माइक्रोवेव ओवेन (180 डिग्री पर रखे) में पकाए काटनी और सलाद के साथ सर्व करे

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें