वनीला एग्ग्लेस चोकोचिप्स केक रेसिपी | Easy Eggless Choco Chips Cake Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है वनीला एग्ग्लेस चोकोचिप्स केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस दीक्षा सिंह जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं वनीला एएग्ग्लेस चोकोचिप्स केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

वनीला एग्ग्लेस चोकोचिप्स केक बनाने की सामग्री

सामग्री

मैदा 2 कप

पाउडर चीनी 1 कप

वनीला एसेंस 1 चम्मच

मक्खन 1 कप

सोडा 150 मिली लीटर

बेकिंग पाउडर 1 चम्मच

कंडेंस्ड मिल्क 200 ग्राम

चोकोचिप्स केक 1/2 कप

वनीला एग्ग्लेस चोकोचिप्स केक बनाने की वि​धि

सबसे पहले मैदा और बेकिंग पाउडर को साथ मिलाकर छान लें। अब एक बर्तन में पाउडर चीनी और मक्खन को अच्छी तरह से तब तक मिक्स करें जब तक वह सफेद और फ्लफी न हो जाए।

इसमें वनीला एसेंस डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसमें धीरे-धीरे मैदे का मिश्रण और चोकोचिप्स डालें। ध्यान रखें कि इसमें कोई गांठ न बने।

धीरे-धीरे इसमें सोडा डालें और तब तक मिक्स करें जब तक केक मिक्स की पोरिंग कंसिन्टेंसी न हो जाए। अब एक प्री-हीटेड अवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर 30 मिनट के लिए केक को बेक करें।

हमारा वनीला एग्ग्लेस चोकोचिप्स केक तैयार है, इसे मनपसंद आकर मे कट कर सर्वे करें

धन्यवाद
🙏

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें