लच्छेदार तंदूरी रोटी रेसिपी | Easy Tandoori Lachedar Roti Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है लच्छेदार तंदूरी रोटी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस रेनू दीपक गुप्ता जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं लच्छेदार तंदूरी रोटी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

लच्छेदार तंदूरी रोटी बनाने की सामग्री 

सामग्री 

२५०ग्राम मैदा

घी

स्वादनुसार नमक

हरा धानिया

पानी

लच्छेदार तंदूरी रोटी बनाने की विधि

मैदा मे पीनी व नमक डालकर गूंथे लें थोडी देर के लिए रख दें

अब आटे की लोई बनाकर रोटी बेल लें एक कटोरी मे थोडी मैदा और घी मिलाकर पेस्ट बना लें

इस पेस्ट को रोटी पर फेला देंअब चाकू की सहायता से एक एक इंच की दूरी पर कट लगा दें

अब साबधानी पूर्वक रोल करे व लोई बना लें

अब दुवारा हलके हाथ से बेल कर कुकर मे लगा कर कुकर को उल्टा करके हल्के गेस पर पकने दें

इसकी परते खुल जायेगी रोटी को दाल, सब्जी,दही ,चटनी के साथ खाये

ये रोटी बहुत ही सांफ्ट बनता है

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें