मूंग की दाल के पकोड़े रेसिपी | Easy Moong Dal ke Pakode Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है मूंग की दाल के पकोड़े चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस रेनू दीपक गुप्ता जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं मूंग की दाल के पकोड़े जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

मूंग की दाल के पकोड़े बनाने की सामग्री 

सामग्री 

पीली (धुली) मूंग दाल- 1 कप

हरी मिर्च – 2 (बारीक़ कटी हुई)

कालीमिर्च – 7-8 (कुटी हुई)

तेल – तलने के लिए

नमक – स्वादानुसार

चाट मसाला- स्वादानुसार

मूंग की दाल के पकोड़े बनाने की विधि

1.मूंग दाल पकौड़ा’ बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को रात भर या पकौड़ बनाने से 2 घंटे पहले गर्म पानी में भिगोकर रखें

इसके बाद दाल का पानी छानकर, एक मिक्सर की मदद से दरदरा पीस लें अब एक बॉउल में पिसी हुई मूंग की दाल, हरी मिर्च, काली मिर्च,चाट मसाला, और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें

इसके बाद एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फिर उसमें हाथ या चम्मच की मदद से छोटे-छोटे पकौड़े बनाएं और सुनहरा होने तक सेंक लें

अब सिंके हुए मूंग दाल पकौड़ा को नैपकीन वाली प्लेट में निकालें और एक्सट्रा ऑयल अलग कर दें।

इसके बाद तैयार ‘मूंग दाल पकौड़ा को सर्विंग प्लेट में हरी धनिये की चटनी,मीठी चटनी चाट मसाला डाल कर गर्मागर्म सर्व करें

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें