मुंग दाल का चीला कैसे बनाएं | How to make Moong dal Cheela

मुंग दाल का चीला दोस्तों आज में आपके सामने मारवाड़ियों का फास्ट फ़ूड पेश करती हूँ जो की है मुंग की दाल का चीला , इसको बनाना बेहद आसान है तो चलिए बिना कुछ देरी के जल्दी से रेसिपी पढ़ लीजिये और घर वालो को इसे बनाकर खुश करिये

मुंग दाल का चीला की सामग्री 

मुंग की दाल का आटा पिसा हुआ ( moong dal flour )

2 कटोरी 

पीसी हुई हरी मिर्चे ( green chilly )

नमक स्वाद के हिसाब से ( salt )

हिंग 1 चम्मच (इस रेसिपी में हिंग ज्यादा डालेगी ) ( asafoetida)

पानी कटोरी 

 

मुंग दाल का चीला बनाने की विधि 

सारी सामग्री मिला ले पानी दाल कर चम्मच से फेंटते रहे और अच्छा फिट जाने पर तवा गरम कर ले, गरम हो जाने पर पानी डाले और तवे को पोंछ ले.

अब 1 बड़ा चम्मच घोल डाले तवे पर फैलाकर तेल डाल के दोनों और से सेक ले 

स्वादिस्ट चीला तैयार है हरी चटनी के साथ बेजोड़ स्वाद देता है.

 

प्रिपरेशन टाइम  :

10 मिनट

बनाने का टाइम :

 10  मिनट

कितने लोगो के लिए :

 3  लोगो के लिए

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें