मिनी केक रेसिपी | How to Amazing Choco Mini Cake

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है मिनी केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगता है और यह रेसिपी हमें दी है मिस नीलिमा अजित चौधरी जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं मिनी केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

मिनी केक सामग्री Choco Mini Cake ingredients

सामग्री
1 200 ग्राम मैदा ‘
2 150 ग्राम चीनी पाउडर’
3 आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा ‘
4 एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर’
5 एक बड़ा चम्मच मलाई या दही
6 एक चम्मच कोको पाउडर
7 एक कप दूध
8 कुछ बूंदे वनीला एसेंस
9 5 चम्मच तेल

मिनी केक बनाने की विधि

एक कटोरी में चीनी पाउडर मलाई और चार चम्मच तेल को अच्छे से मिक्स करेंगे

अब बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा मैदा डालेंगेऔर थोड़ा थोड़ा दूध को डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करेंगे

घोल को दो भाग में कर लेंगे एक भाग में वनीला एसेंस मिलाएंगे और एक भाग में कोको पाउडर मिक्स करेंगे

अप्पे स्टैंड में तेल लगा कर एक चम्मच वनीला वाला घोल और एक चम्मच कोको वालाघोल बारी-बारी से डालें

धीमी आंच पर ढककर 10 मिनट पकाएं

मिनी केक तैयार है

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें