मिक्स दाल के बडे रेसिपी | How to Make Delicious Mix Dal Bade

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है मिक्स दाल के बडे चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस भावना राठौड़ जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं मिक्स दाल के बडे जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

 मिक्स दाल के बडे बनाने की सामग्री

सामग्री

1 कटोरी उडद दाल

1/2 कटोरी चने की दाल

1/4 कटोरी तुवर की दाल

2 बडे चम्मच चावल

1 चम्मच काली मिर्च पाउडर

1 प्याज

1 अदरक का टुकडा

5 कली लहसुन

4 हरी मिर्च

1/4 चम्मच हल्दी

1 चम्मच जीरा

नमक स्वादानुसार

तलने के लिए तेल

 मिक्स दाल के बडे बनाने की विधि

सभी दाल और चावल को धो कर 5 घंटे के लिए भीगा कर रखें फिर मिक्सी में जीरा अदरक लहसुन हरी मिर्च के साथ दाल चावल को

पीस लें । मिश्रण को एक कटोरे में लें और हाथ को एक ही तरफ घुमाते हुए फेंटे अब उस में हल्दी, काली मिर्च पाउडर, नमक और

बारीक कटा हुआ प्याज डालें मिला लें और बाजू में रखें।

एक कडाही में तेल डालकर गरम करें और छोटे छोटे बडे तल लें । चटनी और सोस के साथ परोसें ।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें