आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है ब्रेड रसभरी पुआ चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस नीलू मेहता जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं ब्रेड रसभरी पुआ रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
ब्रेड रसभरी पुआ की सामग्री– ( Bread Pua ingredients )
5 ब्रेड पिस सलाइड
1 कप चीनी
1 दूध
5 चम्मच मिल्क पाउडर
1/2चम्मच बेकिंग पाउडर
1/6 चम्मच फूड कलरिंग
छानने के लिए तेल
गार्निश के लिए नारियल बूरादा
ब्रेड रसभरी पुआ बनाने की विधि
सबसे पहले ब्रेड को दूध में डालकर 15 मिनट के लिए फूलने के लिए छोड़ दें
दूध थोड़ा नॉर्मल होना चाहिए अब चीनी का चाशनी बनाने के लिए एक कप पानी में मे चीनी और फूड कलरिंग मिलाकर चाशनी तैयार कर ले
अब फुले हुए ब्रेड को बेकिंग पाउडर और मिल्क पाउडर डालकर अच्छे से फेट लें बिल्कुल बैटर थीक होना चाहिए
अब सभी को डीप फ्राई कर के चाशनी में डालकर 2 मिनट के लिए रहने दें
2 मिनट बाद चाशनी से निकाल कर प्लेट में रखें
और उसके बाद नारियल बुरादा से गार्निश करें अब रसभरी पुआ तैयार है खाने के लिए मेरी शुरुआत मीठा से है।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !