बेसन के लड्डू रेसिपी (Besan Ke Laddu): मुझे पता है जो भी यह पढ़ रहे है वह बेसन के लड्डू के लिए कभी न नहीं करेंगे देखिये कुछ न कहने वाले आपको हर जगह मिलेंगे लेकिन अधिकतर लोगो को मीठे में मुँह में घुलने लड्डू बहुत पसंद आएंगे तो आज इस रेसिपी को बनाना भी सीख ही लेते हैं।
बेसन के लड्डू बनाने की सामग्री :
बेसन के लड्डू बनाने की विधि :
- एक बर्तन में घी गर्म करें, आंच धीमी करके बेसन को गोल्डन ब्राउन होने तक भूने।
- 2-3 मिनट बाद इसे आंच से उतारकर इसमें चीनी और मेवा मिला दें।
- जब यह थोड़ा ठंडा हो जाये तो अपने हथेलियों पर घी लगाकर इस मिश्रण के लड्डू बना लें।
- जब लड्डू ठंडे हो जाये तो इन्हें किसी एयर टाइट कंटेनर (Air Light Container) में भरकर रख दें।
- इस तरह आपके बेसन के लड्डू तैयार है।
प्रिपरेशन टाइम :
10 मिनट
बनाने का टाइम :
30 मिनट
कितने लोगो के लिए :
4 लोगो के लिए
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !