आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है बिस्किट 5 मिनट केक चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस चीना पोरवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं बिस्किट 5 मिनट केक रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
बिस्किट 5 मिनट केक बनाने की सामग्री
सामग्री
एक पैकेट पारले जी बिस्किट
1 पैकेट ओरियो बिस्किट
एक कप दूध
ड्राई फ्रूट पिसता बादाम
एक डेरी मिल्क
1/2कपपीसी शक्कर
घी=
बिस्किट 5 मिनट केक बनाने की सामग्री विधि
पारले जी बिस्किट को मिक्सी में बारीक पिस लें। दुध व शक्कर डालकर तिक बेटर तैयार कर लें ऑरियो बिस्किट को मोटा मोटा पीस ले डेरी मिल्क को पिगाल लें।
केक टिन लेगे उसमें घी लगाएंगे पारले जी बिस्किट वाले बैटर डालेंगे फिर उसके बाद उसने ओरियो बिस्किट डालेंगे इसमें ड्राई फ्रूट डालेगे ऊपर से पिगली हुई डेरी मिल्क डालेंगे।
वह आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे। तैयार है
धन्यवाद
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !