बिस्किट कैसे बनाते है ? | Delicious and Yummy Homemade Biscuits Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है बिस्किट चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस तनूजा शर्मा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं  बिस्किट रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

बिस्किट बनाने की सामग्री :- Ingredients for Making Biscuits 

सामग्री :-

मैदा 200 ग्राम refined flour

मिल्क पाउडर 2 बड़े चम्मच milk powder

बेकिंग पाउडर 1/4चम्मच baking powder

मक्खन 150 ग्राम butter

पिसी चीनी 100 ग्राम powdered sugar

मिक्स फ्रूट -वेनिला इसेंस 1/4चम्मच vanilla essence

बारीक कटी टूटी-फ्रूटी 1/2cup ईछानुसार tuti fruiti

बिस्किट बनाने की विधि :-

1/- मैदा, मिल्क पाउडर और बेकिंग पाउडर मिलाकर छानें ।

2/- मक्खन, चीनी और इसेंस मिलाकर मिश्रण हल्का और सफेद होने तक फेंटें ।

3/- फिर उसमें मैदा और टूटी-फ्रूटी डालकर हल्के-से मिलाकर मिश्रण का गोला बनाएं ।इसकी आधा इंच मोटी रोटी बेलें ।उसके चौकोर आकार के बिस्कुट काटकर बेकिंग ट्रे में रखें ।

4/- यह ट्रे 150 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर पहले 10 मिनट गरम किए ओवन में रखकर बिस्कुट लाल होने तक अंदाजन 20-25 मिनट तक बेक करें ।
5,, या कढ़ाई मैं या कुकर मैं नामक डेल,, रिंग लगा के उसपे बिस्किट को प्लेट में रख के 15 ,20 मिनट पकाये

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें