बाफला बाटी रेसिपी | Delicious Bafla Bati Recipe | Rajasthani Food

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है बाफला बाटी चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस तनूजा शर्मा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं  बाफला बाटी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

बाफला बाटी की सामग्री

सामग्री
2 कप गैंहू का आटा
1/2 कप सूजी
1/2 कप दही
2,3 बड़े चम्मच घी(मूठी पड़ता मोइन)
1/2 छोटा चम्मच बेंकीग सोडा
नमक स्वाद अनुसार
/2छोटा चम्मच अजवाइन,
1/2 चम्मच हल्दी
घी बाटी के लिए

बाफला बाटी बनाने की विधि

1,आटे मैं सूजी, नमक, सोडा, दही मोइन मिलाये

2,,गुनगुने पानी से गुंथ कर 20 25 मिनिट तक रख दें।

3,एक बड़े बर्तन में पानी उबालने रखें

4, गुथे हुए आटे की बॉल्स बना कर, उसे दबा कर चपटा आकार

5,, उबलते पानी मे बाटी डाल कर20 मीनिट तक उबालें।बाटी ऊपर आ जायेगी तब तक उबालें

6,, बाटीयो को निकाल कर ठंडा होने पर काट लें

7,,एक पेन या कढ़ाई में दो बड़े चम्मच घी डालकर , 5, 20 मिनिट सेंक लें।

दाल के साथ सर्वे करे

मैन पंचमेल डाल प्याज टमाटर लहसुन का बघार देकर बनाया है

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें