गर्मी में फ्रूट पंच कैसे बनाये | How to make Fruit Punch

फ्रूट पंच गर्मी का मौसम तो आ होगया और आप इस मौसम में गर्म न हो इसलिए हम आपके लिए एक दम ठंडी ठंडी आसान सी ड्रिंक लाएं है जिसको पीने के बाद आप एक दम फ्रेश और चिल हो जायेंगे तो चलिए देख लेते है उसकी रेसिपी

फ्रूट पंच बनाने की सामग्रीः

 2 कप संतरे का गूदा ( orange pulp )
 2 कप आड़ू की ठंडी जमी हुई फाँकें ( peach )
 2 बोतल खूब ठंडी लेमॅनेड ( chilled lemonade )

फ्रूट पंच बनाने की विधिः

 संतरे और आडू को मिक्सी में नरम होने तक मिलाएँ। फिर उसमें ठंडी लेमॅनेड घोलें। लम्बे गिलास में एक चैथाई बर्फ डालेंऊपर फ्रूट पंच से भर दें। नीबू की फाँक और चेरी से सजाएँ।
 10 गिलास बनेंगे।

 

प्रिपरेशन टाइम  :

10 मिनट

बनाने का टाइम :

 5 मिनट

कितने लोगो के लिए :

 10 लोगो के लिए

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें