केक तो आप सभी ने खाया है लेकिन प्याज का केक ? कभी आपने सोचा भी नहीं होगा ऐसा कुछ , इसलिए क्यों न कुछ नया खाया जाए जब तक आप अपने घर में हो , तो बिना किसी देरी के जल्दी से इसकी रेसिपी ज़रूर देख ले
प्याज का केक बनाने की सामाग्री ( Onion Cake ingredients )
2 कप मैदा, बेकिंग पाउडर मिला हुआ, सेल्फ रेजिंग फ्लाॅर
6 डंडी हरे प्याज कटे हुए
2 छोटे चम्मच सफेद मिर्च
1 छोटा चम्मच सफेद मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
1/3 कप गरम पानी
3 बड़े चम्मच ठंड़ा पानी
तलने के लिए तेल
प्याज का केक बनाने की विधि ( Onion Cake Step by Step )
हर प्याज को तिल का तेल, सफेद मिर्च और नमक लगाकर एक तरफ रख दें। मैदे को गरम पानी से गूँधें। कुछ मिनटो के बाद ठंडा पानी डालकर अच्छी तरह से गूँधेकर एक घंटे के लिए रख् दें। गूँधे हुए आटे के 4-6 भाग कर लें। प्रत्येक भाग की बहुत पतली रोटी बेल लें। हरे प्याज को प्रत्येक रोटी पर बराबर फैल दें। उस पर हलका बेलन घुमा दें और उसे बेलनकार बना लें, फिर उसे हलका चपटा करके तेल में सुनहरा भूरा होने तक लें। आपका प्याज़ का केक तैयार है.
दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !