पिज्जा सैंडविच रेसिपी | How to make easy cheesy pizza sandwich

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब दोस्तों पिज्जा हर किसी की पसंद है और खासतोर पर बच्चो को बहुत ज्यादा पसंद आता है आज हम आप सबके लिए लाये है पिज्जा सैंडविच रेसिपी आप इसको आसानी से घर पर बना सकते है तो चलिए शुरू करते है रेसिपी

पिज्जा सैंडविच बनाने की सामग्री 

पिज्जा बेस-एक,
प्याज बारीक कटा-1/2 कप
शिमला मिर्च बारीक कटी-1/2 कप
टमाटर बारीक कटा-1/2 कप
टमाटर की चटनी-1/2 कप
ग्रीन चिली सॉस- एक बड़ा चम्मच
मक्खन-एक बड़ा चम्मच
नमक और कालीमिर्च-स्वादानुसार,

पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि –

फ्राई पैन में मक्खन गरम करें। कटा प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर व न मक डालकर 3-4 मिनट तक भूनें, आंच से उतार लें।
पिज्जा बेस को चार तिकोने टुकड़ों में काटकर टोस्टर में ग्रिल करें।
सैंडविच तैयार क रने के लिए ग्रिल्ड पिज्जा टोस्ट पर टमाटर की चटनी व ग्रीन चिली सॉस लगाकर भुनी सब्जियां डालें।
काली मिर्च छिड़क कर दूसरा पिज्जा टोस्ट ऊपर से रखें।

याद रखे:
सैंडविच के लिए ग्रिल्ड पिज्जा टोस्ट पर टमाटर की चटनी व ग्रीन चिली सॉस लगाकर भुनी सब्जियां डालें

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें