आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस विद्ज्ज़ बतरा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है
पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड बनाने की सामग्री Pizza and Corn Garlic Bread
सामग्री:
1 पिज्जा बेस
3 चम्मच पिज्जा सॉस
1/2 कप कटा पत्ता गोबी
1/2 कप कटा प्याज
1/2 कप कटा शिमला मिर्च
2 चम्मच चिली फ्लकेस
1 चम्मच ओरेगनो
4 पनीर क्यूब
4 चीस क्यूब कदुकस किया
2 ब्रेड स्लाइस
2 चम्मच बटर
1 चम्मच लसुन का पेस्ट
2 चम्मच उबले मकाई के दाने
2 चीस क्यूब
पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड बनाने की विधि
पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाये।
उस पर पत्ता गोबी, प्याज और शिमला मिर्च डालें।
उपर ओरेगनो और चिली फ्लकेस डालें।
उपर पनीर डालें उस पर चीस कदुकस करे और 2 से 3 मिनट तक पकाए।
एक बाउल मे बटर और लसुन का पेस्ट मिलाये।
उसे ब्रेड पर लगाए और उपर मकाई के दाने और कदुकस चीस डालें और 1 से 2 मिनट तक बेक करें।
साथ ही परोसे।
बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !