पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड रेसिपी | Amazing Pizza and Corn Garlic Bread Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस विद्ज्ज़ बतरा जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड बनाने की सामग्री Pizza and Corn Garlic Bread 

सामग्री:

1 पिज्जा बेस

3 चम्मच पिज्जा सॉस

1/2 कप कटा पत्ता गोबी

1/2 कप कटा प्याज

1/2 कप कटा शिमला मिर्च

2 चम्मच चिली फ्लकेस

1 चम्मच ओरेगनो

4 पनीर क्यूब

4 चीस क्यूब कदुकस किया

2 ब्रेड स्लाइस

2 चम्मच बटर

1 चम्मच लसुन का पेस्ट

2 चम्मच उबले मकाई के दाने

2 चीस क्यूब

पिज्जा और कॉर्न गार्लिक ब्रेड बनाने की विधि

पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाये।

उस पर पत्ता गोबी, प्याज और शिमला मिर्च डालें।

उपर ओरेगनो और चिली फ्लकेस डालें।

उपर पनीर डालें उस पर चीस कदुकस करे और 2 से 3 मिनट तक पकाए।

एक बाउल मे बटर और लसुन का पेस्ट मिलाये।

उसे ब्रेड पर लगाए और उपर मकाई के दाने और कदुकस चीस डालें और 1 से 2 मिनट तक बेक करें।

साथ ही परोसे।

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें