नेनुआ रेसिपी | How to Make Amazing Nenua Recipe | Sponge gourd Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं बहुत ही मजेदार रेसिपी जिसका नाम है नेनुआ चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका और यह खाने में बहुत ही मजेदार लगती है और यह रेसिपी हमें दी है मिस शालिनी विनय जैसवाल जो कि एक फूड ब्लागर हैं तो चलिए शुरू करते हैं  Sponge gourd जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते है

 नेनुआ बनाने की सामग्री

सामग्री

नेनुआ_२५०ग्राम

प्याज_२ नोर्मल

मिर्च लहसुन का पेस्ट १ टी स्पून

तेल_२चम्मच

जीरा_१/२ चुटकी

हल्दी १ टी स्पून

नमकस्वादानुसार

 नेनुआ बनाने की विधि

Sponge gourd/प्याज को छील कर धुल लें

तेल को कढ़ाई में दाल गर्म करे..जीरा/मिर्च का पेस्ट/प्याज डाले चलाए।

प्याज को अच्छे से लाल  करें नेनुआ डालने से प्याज सफेद हो जाता है इसलिए अच्छे से लाल करे नेनुआ को कट करें

अब Sponge gourd डाले.. हल्दी/नमक/मिक्स करे..आप नमक आखरी में भी डाल सकते है.. क्युकी Sponge gourd सूखने पर बहुत कम हो जाता है

अब सब्जी को ३/४मिनट के लिए ढक दे.. गैस धीमा ही रखे.. कुछ देर बाद चलाए.. थू रे(मैश) करे..पानी को बिल्कुल सूखा दें अगर

आपको पतला रखना है तो..रख सकते है..।

जब पानी बिल्कुल सूख जाए तो गैस बंद करे..रोटी/पराठा/चावल_दाल किसी के साथ खाए

 

दोस्तों अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आई तो आप हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट बॉक्स में बताएं, और कुछ आपके मन में सवाल हो तो हमसे जरूर पूछे हम आपका जवाब अवश्य देंगे.

बाकी जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज : KHUSHIKIRASOI को Like कर सकते हैं जिससे कि आपको हमारी नई नई रेसिपी के बारे में जाकारी मिल सके. धन्यवाद !

👇👇👇

मसालों के हिंदी और इंग्लिश के नाम समझने के लिए यहाँ “CLICK” करें